आजसू नेता ने ममता देवी के एक समर्थक की पिटाई की

City Post Live
आजसू नेता ने ममता देवी के एक समर्थक की पिटाई की
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में दबंग नेता अमृतलाल मुंडा पर ममता देवी के एक समर्थक ने मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। ममता देवी के समर्थक विकास कुमार ने इस संबंध में बुधवार को रजरप्पा थाने में शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि वे अपने काम से सुबह रामगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में आजसू के दबंग नेता अमृतलाल मुंडा ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया और उनके साथ गाली-गलौज के साथ मारपीट की गई। विकास कुमार ने कहा कि तुम ममता देवी के समर्थकों हो‌, तो तुमको हम छोड़ेंगे नहीं। अमृत मुंडा पर ममता देवी के समर्थक ने यह भी आरोप लगाया है कि वह उसे कुछ भी कर सकते हैं। इस संबंध में रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने बताया कि ममता देवी खुद अपने समर्थकों के साथ रामगढ़ थाने आई थी। उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है। इस मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी।
Share This Article