अजित पवार को सिंचाई घोटाले में मिली राहत, बिहार बीजेपी के प्रवक्ताओं ने कहा दूसरे चश्मे से न देखें’
सिटी पोस्ट लाइवः चाचा शरद पवार से बगावत से बीजेपी के साथ जाकर सरकार बनाने वाले अजित पवार को आज सिंचाई घोटाले में बड़ी राहत मिली है। महाराष्ट्र के मौजूदा डिप्टी सीएम अजित पवार के खिलाफ सिचंाई घोटाले के 9 मामलों को बंद कर दिया गया है। इस बड़ी राहत को लेकर विपक्षी पार्टियां यह आरोप लगा रही है कि कल तक पवार को जेल भेजने की धमकी देने वाले अजित पवार को केन्द्र सरकार ने समर्थन का इनाम दिया है और केन्द्र के इशारे पर हीं अजित पवार को यह राहत मिली है।
इस पूरे मामले पर बिहार बीजेपी के प्रवक्ताओं ने आज कहा कि इसे दूसरे चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। बीजेपी प्रवक्ता अशोक भट्ट ने कहा कि सरकार बनाने से न्यायिक जांच पर असर नहीं होता। यह सिर्फ संयोग है। तिरछी नजर से इस मामले को नहीं देखें।
बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि ईडी-सीबीआई स्वतंत्र तरीके से अपना काम करती हैं। सरकार से इनका कोई लेना-देना नहीं है। सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला। अजित पवार ने महाराष्ट्र की जन भावना का आदर करते हुए बीजेपी को समर्थन दिया है। उन्होंने जो किया है वो महाराष्ट्र के हित में है। वहीं बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि केन्द्र की एजेंसी अपना काम करती है। महाराष्ट्र के घटनाक्रम से इस फैसला का कोई लेना-देना नहीं है। विपक्ष का काम है बोलना। यह जांच एजेंसियों का विशेषाधिकार है कि वो कब क्या फैसला लेती है।