वैसे अवधेश नारायण सिंह ने एयर होस्टेज को अपने घर बुलाकर अपने बेटों को माफ़ कर देने की मिन्नतें की थी.लेकिन एयर-होस्टेज उनका पैर छोकर ये आशीर्वाद मांगकर चली गई कि उसे बे-आबरू करनेवाले दोनों उनके बिगडैल बेटे बचे नहीं.बेचारे अवधेश नारायण सिंह क्या करें.एक तरफ पुत्र मोह तो दूसरी तरफ अपनी राजनीतिक साख बचाने की चुनौती
सिटीपोस्टलाईव:एक तरफ एयर-होस्टेज से छेड़छाड़ के मामले को सुलह के जरिये निबटाने में दिन रात विधान परिषद् के पूर्व सभापति आरोपियों के पिता अवधेश नारायण सिंह जुटे हुए हैं.वहीँ दूसरी तरफ पटना पुलिस कोर्ट से उनकी गिरफ्तारी का वारंट लेकर आ गई है.अब पटना पुलिस उनको पकड़ने की ताक में है.अब देखना ये है कि अवधेश नारायण सिंह जो आरोपियों के पिता हैं, अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर अपने बिगडैल बेटों को बचा पाते हैं या नहीं.सूत्रों के अनुसार अवधेश नारायण सिंह के दोनों बेटों ने अग्रिम जमानत का पेपर तैयार कर लिया है.कल किसी भी समय कोर्ट में अर्जी लगा दी जायेगी.
वैसे अवधेश नारायण सिंह ने एयर होस्टेज को अपने घर बुलाकर अपने बेटों को माफ़ कर देने की मिन्नतें की थी.लेकिन एयर-होस्टेज उनका पैर छोकर ये आशीर्वाद मांगकर चली गई कि उसे बे-आबरू करनेवाले दोनों उनके बिगडैल बेटे बचे नहीं.बेचारे अवधेश नारायण सिंह क्या करें.एक तरफ पुत्र मोह तो दूसरी तरफ अपनी राजनीतिक साख बचाने की चुनौती .उन्होंने एयर-होस्टेज से कहा एकबार और सोंचना बेटी.वैसे मैं तुम्हारे साथ खड़ा हूँ.लेकिन उन्हें माफ़ कर दोगी तो मेरी आबरू बच जायेगी.
एयर-होस्टेज मामला -निकल गया नेता पुत्र की गिरफ्तारी का वारंट .सूत्रों के अनुसार अभी भी कई नेता और कुछ मीडियाकर्मी इस मामले के सुलह सपाटे के लिए दिन रात एक किये हुए हैं.उन्ही की पहल पर एयर होस्टेज अवधेश नारायण सिंह से मिलाने पहुंची थी.लेकिन जब बात आई ,सुलह की तो एयर-होस्टेज ने यह कहकर मन कर दिया कि यह उसके सम्मान की लड़ाई है.इस घटना के बाद से एयर-होस्टेज सामने नहीं आ रही है.कल वह महिला थाणे गई थी. खबर ये उडी कि उसने सुलह कर लिया.लेकिन महिला थाना की प्रभारी की मानें तो ऐसी सुलह की कोई बात अभीतक नहीं हुई है.सूत्रों के अनुसार एसएसपी मनु महाराज से भी मदद की गुहार अवधेश नारायण सिंह ने लगाईं थी .लेकिन उन्होंने हाथ खड़े कर दिए .दरअसल ये मामला ऐसा है जिसमे केवल पीड़ित ही आरोपी की मदद कर सकती है.दूसरा जो कोई भी मदद करने के लिए आगे आएगा ,उसका फंसना तय है.