सिटीपोस्टलाईव: एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी, मारपीट और जान से मारने का आरोप झेल रहे बिहार विधान परिषद् के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह के दोनों दोनों बेटे गायब हैं. एयर-होस्टेज मामला-पूर्व सभापति ने कहा- नहीं है छेड़खानी का मामला ,लड़की ने की झगड़े की थे शुरुवात .कहना है कि जांच चल रही है.जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि असल में क्या हुआ.अवधेश नारायण सिंह का कहना है कि लड़की द्वरा दो अलग अलग ऍफ़आईआर दर्ज कराया गया.पहले ऍफ़आईआर और दूसरे ऍफ़आईआर में बहुत अंतर है.पहले ऍफ़आईआर में कुछ भी ख़ास नहं है.लेकिन ऐसा लगता है कि किसी के उकसाने के बाद लड़की ने दुसरे ऍफ़आईआर में ज्यादा गंभीर आरोप लगा दिए हैं.अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि उनके बेटे खुद उनके संपर्क में नहीं हैं.उन्हें पुलिस से ज्यादा डर अपने परिवार से है.उन्होंने कहा कि ऍफ़आईआर में पुरे परिवार के घटना के समय मौजूद रहने की बात कही गई है.भारत में ऐसा संस्कार है ही नहीं कि परिवार के सामने बच्चे किसी लड़की के साथ छेड़खानी करें.
एयर-होस्टेज मामला-पूर्व सभापति ने कहा-नहीं है छेड़खानी का मामला ,लड़की ने की झगड़े की शुरुवात .अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश है कि उनके बेटे सामने आकर अपना पक्ष रखे.उन्होंने कहा कि यह काम बहुत जल्द किया जाएगा.अवधेश नारायण सिंह के अनुसार उन्होंने अपने घाट पर तैनात कर्मचारियों से भी पूछताछ की है.वह लड़की खुद घर आई थी.उनके बेटों को आते ही सबके सामने गाली देने लगी.ऐसे में उन्होंने भी अपना धैर्य खो दिया होगा.उन्होंने कहा कि मारपीट दोनों तरफ से की गई है,इससे वो साफ़ इनकार नहीं करते.लेकिन शुरुवात किसने की,यह जांच का विषय है.
गौरतलब है कि ऍफ़आईआर दर्ज होने के बाद से पुलिस अवधेश नारायण सिंह के सरकारी बंगले पर भी जा चुकी है.लेकिन पुलिस टीम को सरकारी बंगले पर अवधेश नारायण सिंह के आरोपी बेटे सुशांत रंजन और प्रशांत रंजन दोनों में से किसी का कोई सुराग नहीं मिला.सुशांत रंजन
और प्रशांत रंजन के खिलाफ कंप्लेन दर्ज करवाने के बाद से एयर होस्टेस भी गायब है.अभी तक पुलिस के सामने नहीं आई है. पुलिस टीम को उसके आने का इंतजार है. संभवाना है कि सोमवार को लड़की भी पुलिस टीम के सामने आएगी. पुलिस एयर होस्टेस का फिर से बयान दर्ज करेगी. सिटी एसपी सेंट्रल के अनुसार लड़की का पुर्न बयान होगा. पुर्न बयान और इस तरह के मामलों में सुप्रीम कोर्ट के दिए गए आदेशों के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी.
सिटीपोस्टलाईव की टीम एयर होस्टेज के पाटलिपुत्र घर पर भी गई.लेकिन उसका घर बंद मिला.कोई वहां बताने के लिए नहीं है कि लड़की और उसका परिवार कहाँ है.सूत्रों के अनुसार पूर्व सभापति के छोटे बेतेके साथ उसका अफेयर चल रहा था .एयर होस्टेज उसी वजह से उसके घर आई थी.लेकिन बड़े भाई को यह पसंद नहीं आया.उसने लड़की को भगाने की कोशिश ई तो लड़की अड़ गई.दोनों तरफ से बकझक शुरू हो गई.यह बकझक देखते देखते मारपीट में बदल गई.