एम्स के डॉक्टर पुत्र ने गोली मारकर की आत्म-हत्या ,हत्या की भी है आशंका ,जांच जारी

City Post Live

बुधवार की सुबह नाबालिग ने आत्म-हत्या कर सनसनी फैला दी .मृतक एम्स रेसिडेंस में ही रहकर दानापुर के एक निजी स्कूल में पढाई कर रहा था. डॉक्टर त्रिभुवन कुमार का पुत्र अक्षत दसवीं का छात्र बताया जाता है.

सिटी पोस्ट लाईव : राजधानी पटना के दानापुर ईलाके के एक निजी स्कूल के छात्र ने गोली मारकर आत्म-हत्या कर ली है.यह छात्र एम्स के डॉक्टर का बेटा है.घटना दानापुर इलाके में  बुधवार की सुबह नाबालिग ने आत्म-हत्या कर सनसनी फैला दी .मृतक एम्स रेसिडेंस में ही रहकर दानापुर के एक निजी स्कूल में पढाई कर रहा था. डॉक्टर त्रिभुवन कुमार का पुत्र अक्षत दसवीं का छात्र बताया जाता है. घटना की जानकारी के बाद फुलवारीशरीफ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान जिस पिस्टल से गोली मारी गई है उसको बरामद कर लिया.

पुलिस उस पिस्टल की जांच कर रही है जिससे उसने आत्म-हत्या की.यह यह पिस्टल लाइसेंसी है या गैरलाइसेंसी अभीतक पता नहीं चल पाया है.घटना स्थल पर पहुंचे फुलवारीशरीफ डीएसपी रमाकांत प्रसाद ने सिटी पोस्ट लाईव को बताया कि  मामले की जांच हो रही है.रमाकांत के अनुसार  अक्षत ने अपने आप को घर में ही गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.यह  मामला देखने से आत्महत्या का लग रहा है लेकिन जिस तरह से घर के अन्दर खून के निशान मिले हैं उससे हत्या की आशंका भी जाहिर की जा रही है. अभी तक एम्स प्रसाशन इस मामले में कुछ नहीं बोल रहा है.

Share This Article