सिटी पोस्ट लाइव :नौकरशाही से आजीज आकर मंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान करनेवाले बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात की.करीब 2 घंटे तक बातचीत करने के बाद सीएम आवास के पिछले दरवाजे से मंत्री जी निकल गए. आगे के दरवाजे पर मीडिया कर्मी इंतजार करते रहे, लेकिन मंत्री बिना कुछ बताए बाहर निकल गए. माना जा रहा है कि प्रधान सचिव अतुल प्रसाद के साथ मुख्यमंत्री और मदन साहनी के बीच बातचीत हुई. इस बातचीत के बाद बीच का रास्ता निकाल लिया गया है . तबादले की लिस्ट को थोड़े बदलाव के बाद अब जारी किया जा सकता है और इसी के साथ मदन साहनी भी शांत पड़ गए हैं.
गौरतलब है कि इस्तीफे की पेशकश के बाद दरभंगा और फिर दिल्ली निकल गए थे.कहा जा रहा था कि वो लू यादव से मुलाक़ात के बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं लेकिन आज मंगलवार को मुख्यमंत्री से मुलाक़ात के बाद वो मीडिया से दूर भगते नजर आ रहे हैं., मंगलवार दोपहर पटना लौटे. इसी बीच शाम 6 बजे यह खबर आई की सहनी मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गए हैं.असल में मदन सहनी के लिए लुका-छिपी का यह खेल खेलना मजबूरी है. वजह यह है कि तमाम कोशिशों के बाद उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने का समय नहीं मिल पा रहा था. गुरुवार को इस्तीफे का ऐलान करने के बाद से ही उन्हें उम्मीद थी कि मीडिया में आए उनके बयानों को देखकर CM उन्हें बुलावा भेजेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. यही वजह है कि पहले सहनी दरभंगा और फिर दिल्ली चले गए. इस बीच वो जहां भी गए, मीडिया उनसे इस्तीफे पर सवाल पूछती रही.
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने 5 दिन पहले गुरुवार शाम अपने इस्तीफे की पेशकश की थी. सहनी ने अपने विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद पर ट्रांसफर-पोस्टिंग की फाइल रोकने का आरोप लगाया था. सहनी का कहना था कि अतुल प्रसाद मनमानी कर रहे हैं और इसलिए वो इस्तीफे की पेशकश कर रहे हैं.उनके इस्तीफे की धमकी को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई थी.विपक्ष के निशाने पर मुख्यमंत्री आ गये थे.लेकिन आज मंगलवार को मुख्यमंत्री से मिलने के बाद लगता है मामला सुलझ गया है.