14 सालों तक बिछड़ने के बाद कार्यकर्ताओं से मिलें प्रेम के लिए आभार: बाबूलाल मरांडी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विकास मोर्चा का भारतीय जनता पार्टी में विलय के 14 साल बाद बाबूलाल मरांडी मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचने पर मुख्यालय प्रभारी सह प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश समेत अन्य नेताओं ने बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया। मौके पर बाबूलाल मरांडी ने 2006 के बाद वे पहली बार प्रदेश कार्यालय पहुंचे है अब आगे जब भी रांची में रहेंगे। नियमित रूप से पार्टी कार्यालय आते रहेंगे। उन्होंने कहा कि 14 सालों तक पार्टी कार्यकर्त्ताओं से बिछुड़ने के बाद भाजपा में वापसी पर जिस तरह से कार्यकर्त्ताओं ने स्वागत किया और प्रेम दिया,उसके लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि 14 वर्ष पहले जब वे पार्टी छोड़ कर गये,तब कार्यालय का स्वरूप छोटा था।
अब भव्य रूप ले लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए वे काम करेंगे। मौके पर दीपक प्रकाश ने कहा कि आज जिस कार्यालय में 14 साल के बाद बाबूलाल मरांडी वापस लौटे है, इस कार्यालय की नींव बाबूलाल मरांडी ने ही रखी थी और संगठन की मजबूती के लिए वे एकीकृत बिहार से तब से काम कर रहे हैए जब पार्टी की स्थापना हुई थी। मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, शिवपूजन पाठक, राजीव रंजन मिश्रा, शोभा यादव सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।