फेसबुक लाइव के बाद सत्ता पक्ष के निशाने पर हैं तेजस्वी, हम ने किया हमला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने फेसबुक पर लाइव आने के बाद अब सुर्ख़ियों में हैं. इसके साथ ही वह अब सत्ता पक्ष के निशाने पर आ गए हैं. इसी क्रम में अब हम पार्टी ने तेजस्वी यादव पर हमला कर दिया है. दरअसल, इस मामले में हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने हमला करते हुए कहा कि, देखें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के आज जो फेसबुक के माध्यम से जनसंवाद स्थापित हुआ था. हमें उम्मीद थी कि जनता भी अपनी राय कुछ रखेगी लेकिन नेता प्रतिपक्ष सीधे-सीधे माननीय मुख्यमंत्री जी से इस्तीफा मांग रहे थे और इस्तीफा मांग करके कह रहे थे. सत्ता हमें सब दीजिए हम बिहार चला करके बताएंगे.

साथ ही दानिश रिजवान ने कहा की, मैं उनको बता देना चाहता हूं कि 15 साल बिहार की जनता ने आपके माता-पिता को सरकार सौंपी थी. बिहार की क्या स्थिति की यह पूरी दुनिया जानती है. इस तरह डेनिश रिजवान ने तेजस्वी यादव पर जबरदस्त हमला बोला. केवल हम के प्रवक्ता ही नहीं बल्कि जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी तेजस्वी यादव के फेसबुक लाइव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम तेजस्वी यादव के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं लेकिन जिस तरह से कोई बच्चा पढ़ाई ना करने के लिए बहाने बनाता है ठीक उसी तरह से तेजस्वी यादव जी काम ना करने के बहाने बनाते हैं और यह बात बिहार की आम जनता भी समझती है.

साथ ही कहा कि, इनकी रियलिटी देखकर आज बिहार की जनता राहत की सांस ले रही होगी कि जिस इंसान को अपनी इतनी फिक्र है वह जनता की सेवा क्या करेगा और ठीक ही हुआ कि इन्हे सत्ता तक नहीं पहुंचने दिया गया. बता दें कि, तेजस्वी यादव आज सुबह में फेसबुक से लाइव आकर जनता से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री को जबरदस्त खरी खोटी सुनाई. साथ ही उनसे इस्तीफे की मांग करते हुए कहा था कि वे तेजस्वी यादव को सीएम बनने का मौके दें फिर वो बताएंगे कि काम कैसे होता है.

Share This Article