दिल्ली वि.वि. छात्र संघ चुनाव : ABVP को जबरदस्त कामयाबी, अध्यक्ष समेत 3 पदों पर कब्जा
सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे आ गए हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर ABVP ने अपना कब्जा जमा लिया है. सचिव पद पर NSUI ने जीत दर्ज की है. AVBP के अंकिव बैसोया अध्यक्ष, शक्ति सिंह उपाध्यक्ष, ज्योति चौधरी संयुक्त सचिव और NSUI के आकाश चौधरी सचिव का चुनाव जीते हैं.
अध्यक्ष पद के लिए अंकिव बैसोया को 20,467 वोट मिले, जबकि उनके मुकाबले NSUI को सनी को 18,723 वोट से ही संतोष करना पड़ा. उपाध्यक्ष पद के लिए ABVP के शक्ति सिंह को मिले 23,046 वोट, जबकि NSUI की लीना को 15,000 को वोट ही मिले. सचिव के पद पर NSUI के आकाश चौधरी को वोट 20,198 मिले, जबकि ABVP के सुधीर डेढ़ा को 14,109 वोट मिले.
संयुक्त सचिव के लिए ABVP की ज्योति चौधरी को 19,353 वोट मिले, जबकि NSUI के सौरभ यादव को 14,381 वोट मिले. अध्यक्ष के चुनाव में 6211 वोट नोटा को मिले, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए 6435 वोट नोटा को मिले. सचिव पद के लिए 6810 वोट और संयुक्त सचिव पद के लिए 8273 वोट नोटा को मिले.
दिल्ली छात्रसंघ चुनाव में करीब 44.46 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कॉलेजों में 52 केंद्रों पर वोट डाले गए थे. डीयू में 1.35 लाख छात्र हैं. 23 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. चुनाव के लिए करीब 700 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें लगाई गईं. नॉर्थ कैम्पस में भारी संख्या में पुलिस बल यानी करीब 700 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.
Comments are closed.