9वें चरण का मतदान : 35 जिलों की 875 पंचायतों में वोटिंग, सुबह 6 बजे से ही लगी भीड़

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पंचायत चुनाव के 9वें चरण में 35 जिलों की 875 पंचायतों में वोटिंग चल रही है. लोगों की भीड़ सुबह 6 बजें से बूथों पर जमा होने लगी. इस चरण में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 42 हजार पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। इसमें जिला पुलिस बल, गृह रक्षक बल, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और सैप बलों की तैनाती की गई है.

पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत आज 9वें चरण में नवादा जिले के हिसुआ और नरहर प्रखंड के में मतदान शांतिपूर्ण ,स्वच्छ ,निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में जारी। सभी मतदान केंद्रों पर  यशपाल मीणा जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

 11 बजे पूर्वाहन तक मतदान का प्रतिशत नरहट 25.9 % जिसमें पुरुष 24.1 % और महिलाएं 27.7% मतदान हुआ है। हिसुआ प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 25.44% है जिसमें पुरुष 24.33प्रतिशत एवं महिलाएं 26.15 प्रतिशत मतदान है ।सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी के द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है।

नवादा से दिनेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Share This Article