पटना : चौथे दिन बिहटा एवं दुल्हीनबाज़ार प्रखंड में 930 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए किया नामांकन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए चल रहे नामांकन के चौथे दिन पटना जिले के बिहटा एवं दुल्हीनबाज़ार प्रखंड में कुल 930 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पर्चा दाखिल। जहां नांमकन के चौथे दिन बिहटा प्रखंड में कुल 571 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। नामंकन के तीसरे दिन वार्ड व पंच पद के लिए अपेक्षा से अधिक भीड़ जमा हुई। सुबह दस बजे से ही प्रखंड परिसर व चौक पर संभावित उम्मीदवार व उनके समर्थक भारी संख्या में जुटे थे। इस कारण बिहटा-बिक्रम मार्ग ,ओभरब्रिज से प्रखण्ड मुख्यालय तक सड़क जाम हो गया। दोपहर दो बजे के बाद स्थिति सामान्य हुई। प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर समर्थक अपने उम्मीदवार को फूल माला पहनाकर नारेबाजी करते रहे। इस दौरान जमकर अबीर-गुलाल उड़े। मौके पर मौजूद पुलिस व मजिस्ट्रेट मूकदर्शक रहे। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी विशाल आनंद, सीओ दिनेश सिंह व थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह दिनभर नामांकन स्थल पर डटे रहे।

नामांकन केंद्र के सभी काउंटर का जायजा लेते रहे। सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अभ्यर्थियों का डाटा ऑनलाइन अपलोड करने के बाद ही मुख्यालय छोड़ें। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। खासकर वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्य पद के नामांकन के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ के सामने काउंटर कम पड़ गए। इस कारण इन दोनों पदों का नामांकन निर्धारित समय से करीब 2 घंटे बाद तक चलता रहा। काउंटर कम रहने के कारण अभ्यर्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अभ्यर्थियों सहित समर्थकों का कहना था कि वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्य पद के नामांकन के लिए और काउंटर की व्यवस्था करनी चाहिए थी।वही नामांकन के चौथे दिन श्रीचंदपुर पंचायत से वर्तमान सरपंच सचिंद्र वर्मा ने सरपंच पद के लिए, परेव पंचायत से वर्तमान मुखिया संगीता देवी ने मुखिया पद के लिए ,कटेसर पंचायत से मुखिया पद सुमन कुमारी, दयालपुर- दौलतपुर पंचायत से मुखिया पद धीरज कुमार, सिकंदरपुर पंचायत से वार्ड 15 से वार्ड सदस्य के लिए फूलमती देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।
वही जिला परिषद सीट के लिए बिहटा मध्य भाग 6 से मोनी कुमारी ने दानापुर अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं पर्चा दाखिल करने के बाद जनसमर्थकों ने मोनी कुमारी को माला पहनाकर स्वागत किया।

वही दूसरी ओर दुल्हिनबाजार प्रखण्ड में चौथे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के चौथे दिन कुल 359 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया । जिसमे मुखिया पद के लिये 24,पंचायत समिति सदस्य 32, सरपंच 20, ग्राम पंचायत के सदस्य 191, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 92 लोगों ने नामांकन दाखिल किया l नामांकन के दौरान प्रखंड कार्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।नामांकन के दौरान समर्थकों की भीड़ रोड़ के दोनों किनारे खड़ी थी।

वही दुल्हीनबाज़ार प्रखंड के निवाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि चौथे चरण में प्रखंड में चुनाव होने को है जिसको लेकर 14 पंचायत को लेकर नामांकन चल रही है वहीं चौथे दिन कुल 359 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

वही इस सम्बंध में प्रखण्ड निर्वाची सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल आनंद ने बताया कि नामांकन के चौथे दिन कुल 571 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें सबसे ज्यादा 359 महिलाएं थी जबकि पुरुष 212 है वही
मुखिया के लिए 41, पंसस के लिए 55 , सरपंच के लिए 33 , पंच के लिए 140 व वार्ड सदस्य के लिए 302 अभ्यर्थियों सहित कुल 571 लोगो शामिल है।

पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article