औकात में रहो, नहीं तो इतने जूते लगेंगे कि पहचान में नहीं आओगे : केजरीवाल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. जिसपर केजरीवाल भड़क उठे. बीजेपी कार्यकर्ताओं को सीएम केजरीवाल ने चेतावनी दी कि औकात में रहो, नहीं तो इतने जूते लगेंगे कि पहचान में नहीं आओगे. केजरीवाल के इस बयान को लेकर विपक्ष में विरोध शुरू हो गया है.

दरअसल, शनिवार को अरविंद केजरीवाल दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र में गए थे. यहां वह सात कॉलोनियों के लिए पीने के पानी की पाइपलाइन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. दावा है कि कार्यक्रम में केजरीवाल के आने से पहले ही बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंच गए.

बताया जा रहा है कि जैसे ही केजरीवाल ने भाषण देना शुरू किया, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल वापस जाओं और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. जिस पर सीएम भड़क गए और उन्होंने गुस्से भरे अंदाज में कहा कि इतने जूते पड़ेंगे कि पहचान नहीं पाओगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपने औकात में आप लोग रहो.

Share This Article