सात देशों के भारतीय राजदूत और उच्चायुक्त से मिले नीतीश कुमार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार दर्शन पर आए बुधवार को सात देशों में कार्यरत भारत के उच्चायुक्त और राजदूतों ने  1 अणे मार्ग जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बिहार दर्शन पर आए उच्चायुक्त और राजदूत  में अधिकतर बिहार निवासी हैं. मुख्यमंत्री से मिलने आए दल में बहरीन में भारतीय राजदूत आलोक कुमार सिन्हा, यूक्रेन में भारतीय राजदूत मनोज कुमार भारती, नामीबिया में भारतीय उच्चायुक्त कुमार तुहिन, मेक्सिको में भारतीय राजदूत मुक्तेश कुमार परदेशी, कजाखस्तान में भारतीय राजदूत प्रभात कुमार, सूडान में भारतीय राजदूत रवींद्र प्रसाद जायसवाल एवं सेनेगल में भारतीय राजदूत राजीव कुमार शामिल थे.

इन उच्चायुक्तों और राजदूतों ने भारतीय विदेश नीति में राज्यों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार के विभिन्न जगहों का भ्रमण किया है. उच्चायुक्तों और राजदूतों ने बताया कि उन देशों में बिहारी पर्व-त्योहार और खान-पान को पसंद किया जाता है. मुख्यमंत्री ने इस दल को बिहार में किए जा रहे विकास के कामों की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने भारतीय उच्चायुक्त एवं राजदूतों के दल को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री आवास में जिस गर्मजोशी के साथ भारतीय उच्चायुक्तों का स्वागत किया गया ,वो बेहद कुश नजर आये. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ़ की .उन्होंने कहा कि अब बिहार की छवि देश दुनिया में बदली है .

Share This Article