मीसा ने की पीएम मोदी से अपील, मेरे भाई की शादी में जरुर आएं

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, डेस्क : कई महीनों से सुर्खियां बटोर रही लालू के लाल तेजप्रताप यादव की शादी कल यानि शनिवार को होने जा रही है. राजनीतिक घराने की इस शादी में कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं. लालू परिवार खुद सभी को शादी में आने के लिए आमंत्रित कर चुके हैं. इस शादी में शामिल होने के लिए लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की है कि वे उनके भाई तेजप्रताप की शादी में जरूर आयें.

बता दें लालू यादव कल तीन दिनों की पेरोल पर पटना पहुँच चुके हैं. जिससे शादी का रंग और गहरा हो गया है. खुशियों की इस घडी में पिता लालू का साथ परिवार के सदस्यों के लिए किसी वरदान से कम नहीं. बताते चलें कि इस शादी में न सिर्फ विपक्षी दल के नेता शामिल होंगे बल्कि जदयू, भाजपा से भी सीएम नीतीश और सुशील मोदी शामिल होने वाले हैं. मीसा ने खुद सीएम नीतीश से मिलकर शादी में आने का न्योता दिया है, वहीं पीएम मोदी जो पहले भी लालू की छोटी बेटी की शादी में शामिल हो चुके हैं, उनकी भी आने की संभावना तेज है.

भले ही देश की कई राजनीतिक पार्टियों के अपने-अपने एजेंडे हों, राजनीति करना और आरोप प्रत्यारोप आम जनता के बीच दिखाई देता हो. लेकिन जब एक दुसरे की खुशियों में शामिल होने की बात आती है तो ये सदैव शामिल होते हैं. देखा जाये तो ये बिल्कुल सही भी है कि राजनीति अपनी जगह पर किसी के सुख-दुःख में साथ देना सबसे बड़ी बात है.

देखें कैसे अपने बड़े भाई की मेहंदी में जमकर नाचें तेजस्वी और राबड़ी 

Share This Article