सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में कोरोना से गहराते संकट के बीच भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य में इलाज की व्यवस्था पर सवाल उठाया है। बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि पीएम केयर फंड से झारखंड को मिले 574 वेंटिलेटर में से अधिकतर का इंस्ल्टोलेशन भी दिखला दिया गया है, लेकिन वास्तव में यह दिखावे का कागजी आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि विपदा की यह घड़ी टीका- टिप्पणी करने के लिए नहीं है, लेकिन सार्वजनिक जीवन में काम करने के चलते जो भी बाते उनके संज्ञान में आ रही है, उसे राज्य हित में आपके संज्ञान में लाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. थोड़ा समय निकाल कर इस पर गौर करेंगे।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनहें बताया गया है कि इनमें से इक्का-दुक्का नामचीन जगहों को छोड़कर अधिकांश जगहों पर या तो वास्तव में वेंटिलेटर इंस्टॉल नहीं हुए अगर हुए भी तकनीकी कारणों से इस्तेमाल में नहीं लाए जा सके. इन जीवन रक्षक उपकरणों को शोभा की वस्तु बनान की बजाए सरकार उपयोगी बनाए। भाजपा नेता ने कहा कि अखबारों में देखने को मिल रहा है कि बड़े पैमाने पर कोविड बेड वाले अस्थायी सेंटर बनाए जा रहे हैं, यह अच्छी बात है बनाए भी जाने चाहिए. लेकिन फिर क्या कारण है कि लोग अस्पतालों में जगह के लिए मारे- मारे फिर रहे हैं और घरों में लाइलाज होकर तड़प- तड़प कर मर रहे हैं।