नालंदा विवि को नई जिम्मेदारी, BEd के लिए लेगा संयुक्त प्रवेश परीक्षा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : प्रदेश के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी नालंदा खुला विश्वविद्यालय को सौंपी गई है. राजभवन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. राज्यपाल सह कुलाधिपति सत्य पाल मलिक ने हाल ही में बीएड कॉलेजों में मनमाने तरीके से एडमिशन पर रोक लगाने और पूरी व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के इरादे से इस पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए कॉमन इंटरेंस टेस्ट की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे. राज्यपाल ने इस पर सुझाव देने के लिए तीन कुलपतियों की एक कमेटी भी गठित की थी.

कमेटी ने तमाम पहलुओं पर विचार के बाद अब राजभवन को अपनी अनुशंसा मुहैया करा दी है. कमेटी ने प्रदेश केसभी विश्वविद्यालयों और उनके अधीन आने वाले बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए कॉमन इंटरेंस टेस्ट की जिम्मेदारी नालंदा खुला विवि को देने के सुझाव दिए हैं. साथ ही परीक्षा ऑनलाइन करने के सुझाव भी कमेटी ने दिए हैं. अब नालंदा खुला विवि प्रशासन इंटरेंस टेस्ट की कार्ययोजना तैयार राजभवन को सौंपेगा। संभावना जताई गई है कि जल्द ही इस परीक्षा की तिथियां घोषित की जाएंगी.

Share This Article