सांप काटे तो 4 लाख, आतंकी हमले में मरे तो 2 लाख मुआवजा : तेजस्वी यादव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गये दो बिहारियों के परिजनों को जैसे ही दो दो लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोल दिया. एक बार फिर दो बिहारियों के जम्मू-कश्मीर में मारे जाने के मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है- “डबल इंजन सरकार की बिहारवासियों पर डबल मार पड़ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बिहारी की जान की कीमत दो लाख रुपए लगाकर बिना किसी संवेदना प्रकट किए, फिर सुषुप्त अवस्था में चले जाएंगे.’

तेजस्वी ने कहा- “सर्पदंश और ठनके से मौत पर बिहार सरकार 4 लाख रुपए का मुआवजा देती है, लेकिन सरकार की नाकामी के कारण पलायन कर रोजी-रोजी के लिए बाहर गए बिहारी श्रमवीरों को आतंकवादियों द्वारा मारे जाने पर 2 लाख रुपए देती है. गजब! अन्याय के साथ विनाश ही नीतीश सरकार का मूल मंत्र है.’ तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा था- “मारे गए दोनों बिहारियों को एक-एक करोड़ रुपए दिए जाएं और परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी भी दी जाए, लेकिन सरकार ने तेजस्वी की मांग को दरकिनार कर दिया है.’

TAGGED:
Share This Article