भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, खड़े ट्रक से टकराई बाइक
सिटी पोस्ट लाइव : जमशेदपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस हादसे को जिसने भी देखा वह सन्न रह गया। दरअसल झारखंड के जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही बाइक पर ही चार लोगों की मौत हो गयी। मरनेवालों में एक पुरुष एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। बताया जाता है महिला और पुरुष पति पत्नी हैं जबकि दो अन्य उनके बच्चे हैं। यह हादसा आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।