दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कोर्स के प्रथम वर्ष की परीक्षा 31 मई से 2 जून तक
सिटीपोस्टलाईव : दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कोर्स के प्रथम वर्ष की परीक्षा 31 मई से 2 जून तक होगी. एनआइओएस के निदेशक मूल्यांकन सी धरुमन ने इस नई तारीख की घोषणा करते हुए कहा कि यह परीक्षा दूसरी पाली में यानी दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5:30 तक चलेगी.गौरतलब है कि पहले यह परीक्षा 27, 28 एवं 29 अप्रैल को होनी थी.
डीएलएड अन्तर्गत भारत में प्रारंभिक शिक्षा: सामाजिक-सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य विषय 31 मई गुरुवार, प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षा-शास्त्रीय प्रक्रिया विषय की परीक्षा एक जून शुक्रवार एवं प्रारंभिक स्तर पर भाषा का अधिगम विषय की परीक्षा दो जून शनिवार को होगी. प्रारंभिक स्तर पर गणित का अधिगम विषय एवं प्रारंभिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन का अधिगम विषय के सत्रीय कार्यों का मूल्यांकन लगभग सभी अध्ययन केन्द्रों पर पूरा हो चुका है. एनआइओएस के आदेशानुसार 25 अप्रैल तक इन दोनों एसाइनमेंट का प्राप्तांक वेबसाइट पर केन्द्र समन्वयक द्वारा दर्ज कर दिया जाएगा .