23 पीएसआई समेत दो एसएचओ का तबादला

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव, जिले में विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा आमजनों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए सोमवार को पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने दो एसएचओ (थानाध्यक्ष) समेत 23 पीएसआई (दारोगा) का तबादला कर दिया।  हरकिशोर राय ने बताया कि लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों का तबादला नियमानुसार किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के गंगा नदी के किनारे पटना जिले के सीमा पर स्थित अकिलपुर दियारा में नये थाना की स्थापना को सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस नये थाना के प्रथम थानाध्यक्ष के पद पर पुअनि राजदेव प्रसाद यादव को पदस्थापित किया गया है। कोपा के थानाध्यक्ष को भी बदल दिया गया है और नये थानाध्यक्ष के रूप में नगर थाना के पुअनि अरविंद कुमार सिंह को पदस्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक हरिकिशोर सिंह को डोरीगंज थाना से डेरनी, मोहन सिंह को अवतार नगर से पानापुर, रणजीत कुमार को सोनपुर से मांझी, पुरुषोतम नारायण सिंह को मशरक से परिवहन व उपस्कर प्रभारी, मनोज कुमार सिंह को सोनपुर से बनियापुर, परशुराम प्रसाद गुप्ता को गौरा ओपी से मशरक, पवन कुमार को गौरा ओपी से मढौरा, दयानंद ओझा को हरिहर नाथ ओपी से तरैया, रंजन कुमार को हरिहर नाथ ओपी से मशरक, परशुराम पांडेय को नगरा ओपी से हरिहर नाथ ओपी, सत्येन्द्र दास को भेल्दी से अकिलपुर थाना, श्याम लाल राम डेरनी से डोरीगंज, दिनेश कुमार यादव को इसुआपुर से सोनपुर, देव कुमार प्रसाद को कोपा से अकिलपुर थाना, अजय कुमार सिंह को मांझी से अकिलपुर, मदन राय को पानापुर से मुफस्सिल, नंदजी सिंह को रिविलगंज से जनता बाजार, जयप्रकाश राय को रिविलगंज से पुलिस केन्द्र, दिनेश्वर सिंह को एससी एसटी थाना से नगर थाना, नीलमणि रंजन को परिवहन-अवकाश शाखा से मढौरा थाना में पदस्थापित किया गया है।

Share This Article