City Post Live

बिहटा के महादेवपुर फुलारी में बालमुकुंद छड़ फैक्ट्री है. इसमें बिजली टावर के समीप स्थित करीब सात हजार लीटर का फर्निशिंग ऑयल प्लांट लगा हुआ है. मंगलवार अपराह्न एकाएक टैंक में जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ और  आग लग गई. आग लगने के बाद हजारों लीटर तेल चारों ओर फैल गया.देखे ही देखते  आग ने विकराल रुप ले लिया.

सिटी पोस्ट लाईव  : मंगलवार को दोपहर में बिहटा के महादेवपुर फुलारीमें उस समय हडकंप मच गया जब  बाल मुकुंद रॉलिंग मिल के फर्निश ऑयल प्लाट का टैंक फट गया.टैंक फटते ही  भीषण आग लग गई. इस दुर्घटना में दर्जनों मजदूर बाल- बाल बचे. घटना के बाद वहां काम कर रहे  मजदूरों में हड़कंप मच गया. लोगों मे दहशत व्याप्त हो गई. मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस और अग्निशमन सेवा ने किसी तरह से  आग पर काबू पाया.

बिहटा के महादेवपुर फुलारी में बालमुकुंद छड़ फैक्ट्री है. इसमें बिजली टावर के समीप स्थित करीब सात हजार लीटर का फर्निशिंग ऑयल प्लांट लगा हुआ है. मंगलवार अपराह्न एकाएक टैंक में जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ और  आग लग गई. आग लगने के बाद हजारों लीटर तेल चारों ओर फैल गया.देखे ही देखते  आग ने विकराल रुप ले लिया. विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के गावों के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. फायर स्टेशन व पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं और लगभग चार घटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू प् सकीं .

Share This Article