डेहरी : फतेह बहादुर सिंह ने भरा पर्चा, कहा-हमारी सरकार बनी तो 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के 212 डेहरी विधानसभा में महागठबंधन समर्थित आरजेडी प्रत्याशी फतेह बहादुर सिंह ने बुधवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद आरजेडी प्रत्याशी फतेह बहादुर सिंह ने प्रेसवार्ता कर वर्तमान एनडीए सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हमारे नेता तेजस्वी यादव ने बेरोजगारों को 10 लाख नौकरी देने का जो ऐलान किया है उसको धरातल पर उतारने का कार्य किया जाएगा और जितने भी भ्रष्टाचार 15 साल में किए गए हैं उन सभी का पर्दाफाश किया जाएगा।

साथ ही डेहरी विधान सभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी समीर कुमार उर्फ समीर दुबे ने नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद कहा कि 15 साल वर्तमान एनडीए सरकार ने बिहार की जनता को विकास के नाम पर धोखा दिया है और जनता के साथ नाइंसाफी करने का काम किया है कोरोना जैसे महामारी के समय में एनडीए और महागठबंधन के नेता घर में ही छिपे रहे और जनता की समस्याओं को नहीं सुना। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने पूरे बिहार में घूम घूमकर कोरोना महामारी और लॉकडाउन में आम जनता की मदद की और मैंने भी डेहरी विधानसभा में गरीबों की मदद की और उनके दुखों को दूर करने का काम किया है।उन्होंने कहा कि NDA और महागठबंधन के नेता चुनाव मैदान में जनता के बीच दिख रहे हैं लेकिन संकट की घड़ी में कोई भी नेता नजर नहीं आए।

इसके साथ ही एनडीए समर्थित बीजेपी प्रत्याशी ई. सत्यनारायण सिंह यादव ने बुधवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद इंजीनियर सत्यनारायण सिंह के आवास पर काराकाट के सांसद महाबली सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर कहा कि बिहार में एनडीए पिछले 15 सालों में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विकास कार्य किया गया है उसी के आधार पर हम जनता के बीच जाएंगे।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article