सिटीपोस्टलाईव: 1.मोदी का लालू पर हमला,कहा एक कैदी तय करेगा उसका इलाज़ कहाँ होगा- राजद प्रमुख लालू यादव को अचानक दिल्ली के एम्स से रिम्स शिफ्ट किये जाने पर राजनीति सियासी तेज हो गई है| लालू यादव ने एक तरफ जहाँ इसे राजनीतिक साजिश बताया वहीं सुशील मोदी ने लालू पर हमला बोलते हुए कहा कि “कैदी तय करेगा कि इलाज कहां कराना है या मेडिकल बोर्ड तय करेगा, लालू इलाज कराने नहीं बल्कि राजनीति करने के लिए AIIMS में रहना चाहते हैं”|
2. एम्स से रिम्स शिफ्ट हुए लालू यादव- लालू प्रसाद यादव मंगलवार को एम्स से कड़ी सुरक्षा के बीच रिम्स लाया गया|लालू को रिम्स के सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में भर्ती कराया गया है| लालू को अस्पताल ले जाने जाने के दौरान डॉक्टरों की एक टीम एंबुलेंस में मौजूद थी। लालू का चेकअप करने के बाद रिम्स के डॉक्टर लाल मांझी ने कहा कि “लालू प्रसाद ठीक हैं, उनकी जो भी बीमारी है वह सिर्फ उम्र का तकाजा है।
3.पटना पुलिस की बड़ी उपलब्धि, गूगल मैप के जरिये अगवा शख्स को किया बरामद – डिजिटल इंडिया के दौर में आज जहाँ हर चीज़ बेहद आसन हो गई है वहीँ पटना पुलिस भी इसके लाभ से वंचित नहीँ है| पटना पुलिस की टीम ने गूगल मैप के जरिये एकअगवा शख्स को बरामद कर लिया है| ख़बरों के मुताबिक उपेन घोष को पटना के ही अरुण कुमार ने ही 2 लाख रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के कारण 10 दिनों से बंधक बना कर रखा था जिसे पटना पुलिस ने जक्कनपुर थाना के मारुति नगर से उपेन को बरामद किया|
4.अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस में पांच पेटी शराब बरामद, ड्राईवर गिरफ्तार – बिहार में शराबबंदी के बावजूद आये दिन शराब माफियाओं का व्यवसाय बढ़ता जा रहा है| ताज़ा मामला दानापुर स्टेशन पर का है जहाँ अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस से शराब की पांच पेटी बरामद की गई है|पुलिस ने ड्राइवर के साथ रेलवे के एक गार्ड और एक व्यक्ति को शराब की खेप के साथ दबोचा है|
5.नवादा में घर में हाईवा घुसने से महिला और 2 बच्चे जख्मी – नवादा के नारदीगंज थानाक्षेत्र के महादेव बिगहा गांव में सुबह एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक के घुसने से एक महिला समेत 2 बच्चे जख्मी हो गये| मौके से ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा| सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है|
6.अपराधियों ने दिनदहाड़े बिहटा में रंगदारी के लिये की फायरिंग – बिहटा में एक बार फिर बेख़ौफ़ अपराधियों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है| ख़बरों के अनुसार अपराधियों ने बिहटा बाजार में रेमंड शो-रूम पर तीन-चार राउंड फायरिंग की और बाइक से फरार हो गये| रेमंड शो-रूम के मालिक राजेश गुप्ता से पूर्व में कुख्यात मनोज सिंह एवं उसके बेटे मानिक सिंह ने रंगदारी की मांग की थी.सूचना पाकर बिहटा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और थाना क्षेत्र की नाकेबंदी कर अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है ।
7. कर्नाटक में खूब गरजे पीएम मोदी, राहुल को विश्वेश्वरैया बोलने की चुनौती – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चामाराजानगर जिले से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आंधी चल रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल मोदी पर हमला करते हुए बोला किहुल गांधी बिना पढ़े किसी भी भाषा में 15 मिनट भाषण दें और उसमें कम से कम 5 बार विश्वेश्वरैया बोलकर दिखाएं।
8. अभिनेता धमेंद्र और राजकुमार हिरानी को मिला राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड – दिग्गज अभिनेता धमेंद्र और निर्देशक राजकुमार हिरानी को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित 55वें मराठी फिल्म पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया।वहीँ राज कुमार हिरानी को राज कपूर स्पेशल कॉन्ट्रीब्यूशन्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
9. गंगा छोड़ नाला पूजन की नई परंपरा शुरू – गंगा को बचाने के लिए देश स्तर पर सरकार और स्वयंसेवी संस्थाएं काम कर रही है. अबतक हजारों हजार करोड़ गंगा में बहाया जा चूका है लेकिन गंगा की सेहत सुधरने की बजाय और बिगडती जा रही है.अब गंगा को बचाने का बीड़ा उठाया है जानेमाने लेखक और समाजसेवी निलय उपाध्याय ने .”गंगा जगाओ ” अभियान निलय देश भर में घूम घूमकर चला रहे हैं. दरअसल निलय का मानना है कि सरकार के बलबूते गंगा को नहीं बचाया जा सकता.गंगा को बचाने के नाम पर खजाना लूटनेवालों की घेराबंदी करना और जन-जागरण करना ही उनके अभियान का मकसद है.
10. बक्सर में दहेज़ के लिए विवाहिता की हत्या – एक तरफ जहाँ बेटियो के उत्थान के लिए सरकार, समाज और समाज सेवी संस्थान हमेशा प्रयासरत रहती है वहीँ दूसरी तरफ बेटियों की हत्या मॉ के कोख से लेकर बेटी के ससुराल तक जारी लगातार जारी है|ताज़ा मामला बक्सर जिला के मुफ्सील थाना क्षेत्र के कुलहड़ीया गॉव का है जहाँ विवाहिता का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया है| मृतिका माला के मायके पक्ष का आरोप है कि माला को हमेशा प्रताड़ित किया जाता था और इस पर कई बार गॉव में पंचायत भी हुआ था| फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है तथा मामले की छानबीन कर रही है|