10 साल में BJP MP निशिकांत दुबे कैसे पास हुए मैट्रिक?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे अपने चुनावी हलफनामे की वजह से निशाने पर आ गये हैं.उनके चुनावी हलफनामे को शेयर करते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने उनपर गंभीर सवाल खड़े किए है. निशिकांत दुबे के चुनावी हलफनामे के अनुसार दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मात्र 10 साल की उम्र में भी मैट्रिक की परीक्षा पास कर ली.कांग्रेस के एक सांसद ने लोकसभा स्पीकर से निशिकांत दुबे के चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. इसके बाद अब टीएमसी की फायरब्रांड नेता और सांसद महुआ मोइत्रा ने भी निशिकांत दुबे पर हमला बोला है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की डिग्री और उम्र पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने डॉक्यूमेंट को शेयर कर सवाल उठाया है कि दस साल की उम्र में वे हाई स्कूल कैसे पास हो गए?दरअसल टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी सांसद के कई कागजात भी सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे की ओर से फाइल किए गए एफिडेविट में उनकी शिक्षा और उम्र को लेकर अगल-अलग दावे किए गए हैं. इसके आधार पर सवाल उठाया है कि दस साल की उम्र में हाईस्कूल कैसे पास हो गये?

टीएमसी सांसद मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा, 2009 के शपथ पत्र में दुबे की आयु 37 वर्ष है, 2014 के शपथ पत्र की आयु 42 वर्ष है. इसलिए वे साल 1972 में पैदा हुए. दोनों शपथ पत्रों में 1982 में मैट्रिक पास करने का जिक्र है. इसलिए 10 साल की उम्र में ही उन्होंने मैट्रिक पास किया. ऐसी प्रतिभा? हम बेचारे नगरवधू तो आश्चर्य में ही देख सकते हैं.मोइत्रा के बाद कांग्रेस विधायक दीपिका सिंह ने भी एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए निशिकांत दुबे को फर्जी करार दिया है. विधायक ने दावा किया कि जब उन्होंने उनकी डिग्री पर सवाल उठाया तो बीजेपी नेता ने ब्लॉक कर दिया. वहीं सोशल मीडिया पर भी निशिकांत दुबे की डिग्री और उम्र को लेकर लोग तरह-तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं.

Share This Article