दरभंगा : इलेक्ट्रिकल कार्यपालक अभियंता सुनील दास अब अधीक्षण अभियंता के साथ-साथ डिजिएम मिथिला क्षेत्रिय विद्युत बोर्ड का कार्य भी देखेंगे. इतना ही नहीं इन्हें डिजिएम और अधीक्षण अभियंता के वितीय एवं प्रशासनिक अधिकार भी दिये गये हैं. उत्तर बिहार पॉवर वितरण विद्युत कम्पनी की ओर से आज इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई. सनद रहे कि श्री दास के कार्य शैली से बोर्ड काफी खुश है. इनके कार्यकाल में राजस्व वसूली में तो दरभंगा का स्थान सबसे ऊपर हैं ही. प्रशासनिक एवं विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने में इन्होंने अहम भूमिका निभाई है. जिससे बोर्ड ही नहीं सरकार की छवि भी बनी है और बिजली को यहां विकास का पैमाना माना जा रहा है. प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली योजना हो या दीनदया उपाध्याय योजना जिससे कृषि क्षेत्र में अलग से फीडर बनाने का कार्य हो. बीपीएल और एपीएल के घरों में मुफ्त में बिजली से रौशन करने की बात हो तो सभी क्षेत्र में दरभंगा सर्किल अपना अलग पहचान बनाया है. आम लोगों की शिकायत की बिजली विपत्र में बहुत गड़बरियां है, लेकिन इन्होंने नियमत: लोगों की शिकायतों को दूर करने में अहम भूमिका निभाई और इसी का परिणाम है कि इन्हें मिथिला क्षेत्रिय बोर्ड के डिजिएम सह अधीक्षण अभियंता के पद पर भी वितीय एवं प्रशासनिक अधिकार के साथ बैठाया है.
Comments are closed.