सीएम ने वज्रपात से हुयी 9 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोषी-पूर्वी बिहार के विभिन्न जिलों में आंधी-तूफान एवं बारिश के दौरान वज्रपात से हुयी 9 लोगों की मौत पर गहरा दुख एवं शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुये मृतकों की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के निकटतम आश्रित को अविलंब अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध कराने के निर्देष दिये हैं, साथ ही प्रभावित परिवारों को अन्य अनुमान्य सहायता उपलब्ध कराने का भी निर्देष दिया है। उन्होंने इस घटना में घायल हुये लोगों के समुचित इलाज का भी निर्देष देते हुये उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

बता दें शनिवार शाम और रविवार को अहले सुबह बिहार के कई इलाकों में आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई है। मधुबनी, भागलपुर सहित अररिया, सुपौल और आसपास के कई इलाकों में आंधी-तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज आंधी-तूफान एवं बारिश के दौरान वज्रपात से 9 लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गाएं.

Share This Article