सीएम नीतीश ने छोड़ा अपना सरकारी आवास

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव,मुख्यमंत्री आवास में रेट्रोफिटिंग का काम शुरू होने के कारण नितीश कुमार कुछ दिनों के लिए सात सर्कुलर रोड स्थित आवास में रहेंगे| नितीश कुमार को यह आवास पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में आवंटित है| मुख्यमंत्री आवास कर्णांकित एक अणे मार्ग को भूकंपरोधी बनाए जाने को ले वहां रेट्रोफिटिंग का काम शुरू होना है जिसके कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ माह के लिए सात सर्र्कुलर रोड स्थित आवास में जा सकते हैं| भवन निर्माण विभाग की देखरेख में पहले चरण में तीन सरकारी आवासों में रेट्रोफिटिंग का काम होना है। इसमें मुख्य सचिवालय भवन, राजकीय अतिथिशाला और एक अणे मार्ग शामिल हैं। भवन निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों ने बताया कि मुख्य सचिवालय भवन और राजकीय अतिथिशाला में रेट्रोफिटिंग का काम  चल रहा है। इस काम को जून तक पूरा किए जाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री आवास में अभी यह काम आरंभ नहीं हुआ है। वहीं दूसरे चरण में राजभवन व पटना हाईकोर्ट में रेट्रोफिटिंग का काम होना है। इस तरह से चरणबद्ध तरीके से पुराने सरकारी भवनों की रेट्रोफिटिंग का काम किया जाना है।

Share This Article