सामाजिक सरोकारों से जुड़े चार संस्था के लोग मिले डीएम से सुलभ इंटरनेशनल ने इन संस्थाओं को दिया है 2-2 लाख की राशि

City Post Live - Desk

दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक पद्मविभूषण डॉ. बिंदेश्वर पाठक द्वारा 2-2 लाख रुपये से प्रोत्साहित चार संस्था जिसमे एक रोटी बैंक, दूसरा ब्लड डोनर टीम, तीसरा तालाबों की सफाई करने वाली टीम तथा चौथा लावारिश लाश का संस्कार करने वाली टीम के सदस्यों, को बधाई दी. यथासंभव प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया तथा आगे इसी निस्वार्थ भाव से आत्मसंतुष्टि हेतु सामाजिक कार्य करने की शुभकामनाएं दी.

Share This Article