सिटी पोस्ट लाइव, सुपौल : सुपौल जिले की बड़ी रेल लाइन निर्माण में देरी को लेकर लोगों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है। इतना ही नहीं लोगों को इससे काफी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है, इसके मद्देनजर सुपौल की सांसद रंजीत रंजन लोगों की मांग पर बरुवारी स्टेशन सहित जिले के अन्य स्टेशन पहुंची। जहां उनके साथ रेलवे कंस्ट्रक्सन के चीफ इंजीनियर अनिल कुमार भी मौजूद थे। बता दें कि बड़ी रेल लाइन निर्माण को लेकर सहरसा से थरबिट्टा तक 2012 से ही मेगाब्लॉक है, तब से सुपौल जिले भर में रेल परिचालन बंद है। वहीं, बड़ी रेल लाइन को लेकर युद्ध स्तर पर काम भी जारी है। लेकिन कार्य पूरी होने में देरी को लेकर लोगों में मायूसी है।
सांसद रंजीत रंजन ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की कथनी और करनी में व्यापक अंतर है, नियत साफ़ हो तो सब कुछ हो सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार आने वाली ट्रेन 30-30 घंटे लेट चलती है, जिससे बिहार के लोग स्टेशन पर इधर-उधर भटकने को मजबूर हो जाते हैं। मौके पर मौजूद चीफ इंजीनियर अनिल कुमार ने कहा कि काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। 2019 में मार्च तक कार्य को पूरा कर लिया जायेगा। बता दें कि बरुवारी से सहरसा बड़ी रेल लाइन पर पटरी बिछाने का कार्य पूरा हो चूका है। वहीं, निर्मली-सकरी और निर्मली-सरायगढ़ रेल खंड पर निर्माण कार्य की गति इतनी धीमी है कि रेल अधिकारी के बयान के मुताबिक ससमय कार्य संपन्न होना संभव नही लग रहा है। हालांकि रेल अधिकारी का दावा है कि पहले फेज में सुपौल तक कार्य किया जायेगा ।
सुपौल से बिष्णु गुप्ता की रिपोर्ट