सिटीपोस्टलाईव :राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त संत कंप्यूटर बाबा अब जल्दी ही सीएम से नर्मदा तट पर संतों के बैठने और रहने की व्यवस्था की मांग करेगें .उन्होंने कहा कि सरकार से पट्टे और साथ ही संतों के लिए पेंशन की मांग भी करेंगे.कंप्यूटर बाबा ने कहा कि मंडला, डिंडौरी, सिवनी जिले के संतों की मांग है कि अंजनी आश्रम हनुमान टेकरी बिछिया के संस्थापक मदनमोहन खड़ेश्वरी महाराज को सिवनी जिले के केवलारी विधानसभा सीट से विधायक के लिए खड़ा किया जाए.
कंप्यूटर बाबा और योगेंद्र महंत से जिले के निवासी और वित्त विकास निगम के अध्यक्ष राज्यमंत्री शिवराज शाह ने मुलाकात की और पैर छूकर आशीर्वाद लिया. लेकिन सबसे ख़ास बात ये है कि बीजेपी का कोई अन्य नेता या कार्यकर्ता कंप्यूटर बाबा से मिलने नहीं पहुंचा.