सिटी पोस्ट लाइव : लालू प्रसाद यादव के कृष्ण कन्हैया अर्थात तेजप्रताप यादव की शादी को लेकर सोशल मीडिया जगत के लोग भी काफी उत्साहित हैं. ऐसा लगता है कि फेसबुक यूजर से लेकर ट्वीटर तक के लोग शामिल होकर ही रहेंगे. आपको ये मजाक लग रहा होगा लेकिन हाल ही कुछ ऐसा है. तेजप्रताप की शादी की कार्ड छापते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. जिन्हें खबर नहीं उन्हें भी निमंत्रण मिल गया. बता दें कि तेजप्रताप की शादी 12 मई को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पौत्री और विधायक चंद्रिका राय की बड़ी बेटी ऐश्वर्या राय के साथ होगी. दोनों की सगाई 18 अप्रैल को पटना के होटल मौर्या में हुई थी. जिसमें राजनीतिक पार्टियों के किसी भी सदस्य को बुलाया नहीं गया था. इस सगाई में पिता लालू भी शामिल नहीं हो सके थे. लेकिन शादी में ऐसा प्रतीत होता है कि कोई भी रुकने वाला नहीं. सोशल मीडिया से लेकर आम लोग सभी भोज खाने पहुंचेंगे.
आइये जानें पूरा कार्यक्रम
कई दिनों से सुर्खियाँ बटोर रही तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी का अब कार्ड और वेन्यू तैयार हो चूका है. कार्ड के अनुसार, 11 मई दिन शुक्रवार को मटकोर और हल्दी कलश का कार्यक्रम होगा और उसके बाद 12 मई को शादी होनी है. राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड से बारात 12 मई को शाम 7:00 बजे प्रस्थान करेगी और शुभ विवाह चंद्रिका राय के सरकारी आवास 5, सर्कुलर रोड पर संपन्न होगा. जयमाला और प्रीतिभोज का कार्यक्रम खेल मैदान, बिहार वेटरनरी कॉलेज कैंपस पटना में रखा गया है.