शराब के साथ व्यवसायी गिरफ्तार

City Post Live - Desk

बेनीपुर : बहेड़ा थाना के निकट बसुआर त्रिकुटी मंदिर के निकट से पुलिस ने 375 एलएल विदेशी शराब की 40 बोतल बरामद की है. विदेशी शराब के साथ सोनकी के बेचन जयसवाल को बहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को पूर्व सूचना थी, जिसके आधार पर छापामारी की गई. वहीं दूसरी ओर बसुहाम गांव के प्रशांत कुमार को नशे की हालत में पुलिस ने गिरफ्तार कर जप्त शराब के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है.

Share This Article