शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार, बाईक जप्त

City Post Live - Desk

केवटी : स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात गश्ती के दौरान दड़िमा चौक पर दहीपुरा गांव के सुरेन्द्र यादव को तथा खिरमा गांव के सुरेन्द्र यादव को खिरमा पेट्रोल पम्प के पास से सात बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने दोनों की बाइक भी जप्त कर ली है. पुलिस ने दहीपुरा के सुरेन्द्र के बाइक की डिक्की से 375 एम एल के 3 और 180 एम एल के 3 बोतल तथा खिरमा के सुरेन्द्र यादव के डिक्की से 180 एमएल के एक बोतल शराब जप्त किया है. इस संबंध में एसआई उदय शंकर के बयान पर दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Share This Article