कर्नाटक में खूब गरजे पीएम मोदी, राहुल को विश्‍वेश्‍वरैया बोलने की चुनौती

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चामाराजानगर जिले से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आंधी चल रही है। बेंगलुरू से 170 किलोमीटर दक्षिण में स्थित संतमाराहल्ली गांव में सैंकड़ों की भीड़ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, हमने दिल्ली में सुना कि कर्नाटक में भाजपा की हवा चल रही है। लेकिन जैसे मैं देख रहा हूं कि यह लहर नहीं बल्कि आंधी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया। उन्होंने राहुल गांधी के संसद में 15 मिनट भाषण की चुनौती पर तंज कसते हुए कहा है कि आप जैसे नामदारों के आगे हम जैसे कामदार वास्तव में नहीं टिक सकते हैं। राहुल के 15 मिनट संसद में बोलने वाले बयान पर पीएम मोदी ने राहुल गांधी को नई चुनौती देते हुए कहा है कि राहुल गांधी बिना पढ़े किसी भी भाषा में 15 मिनट भाषण दें और उसमें कम से कम 5 बार विश्‍वेश्‍वरैया बोलकर दिखाएं।

Share This Article