विशेष अदालत में होगी पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपी शहाबुद्दीन की सुनवाई

City Post Live - Desk

बहुचर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपी शहाबुद्दीन की सुनवाई विशेष अदालत में होगी| सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को मामले कि सुनवाई के लिए पटना भेजा जाएगा। मामले के अन्य आरोपितों का ट्रायल मुजफ्फरपुर के एडीजे-9 में ही चलेगा। सुनवाई की अगली तारीख 27 अप्रैल मुकर्रर की गई है। इससे पहले तिहाड़ जेल में बंद वीडियो कांफ्रेंसिंग से शहाबुद्दीन व भागलपुर जेल से अजहरुद्दीन उर्फ लड्डन मियां की पेशी कराई गई। जबकि, अन्य आरोपितों की मुजफ्फरपुर जेल से पेशी हुई। मुजफ्फरपुर के जिला जज एचएन तिवारी ने पटना के विशेष कोर्ट में मामले को भेजने की संस्तुति की है। मंजूरी के बाद वहां माननीयों के लिए बनाए गए एडीजे-9 परशुराम सिंह यादव के विशेष न्यायालय में सुनवाई होगी।13 मई, 2016 की शाम सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले की सीबीआइ जांच कर रही है। आरोपित पूर्व सांसद शहाबुद्दीन सहित अन्य छह आरोपितों के खिलाफ सीबीआइ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

Share This Article