लोगों पर बोझ बन गयी है पीडीपी-भाजपा सरकार : कांग्रेस

City Post Live - Desk

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने यह आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा सरकार बोझ बन गयी है। पार्टी ने यह कहा कि लोगों की कठिनाइयों को पूर्ण्तः दूर करने के लिये प्रशासन को अब निश्चित रूप से गहरी नींद से जागना चाहिए और सक्रिय होकर अपनी जिम्मेदारियों एवं जवाबदेहियों का निर्वहन करना चाहिए। कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री श्याम लाल शर्मा ने जम्मू में चौकी चौरा में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं को बताया, पीडीपी-भाजपा सरकार नाकाम हो चुकी है। यह जम्मू कश्मीर में पूर्ण्तः बोझ बन चुकी है। जरूरी वस्तुओं की कमी, बिजली एवं पानी की आपूर्ति की खराब स्थिति को लेकर बहुत ही गंभीर चिंता जाहिर करते हुए शर्मा ने कहा कि प्रशासन को निश्चित रूप से अब गहरी नींद से जगना चाहिए और लोगों की तकलीफों को दूर करने के लिये अपने तंत्र में सक्रियता और जवाबदेही लानी चाहिए।  उन्होंने कहा कि पानी की आपूर्ति और राशन में कमी के चलते जम्मू के लोग अत्यधिक मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।

Share This Article