लोक शिकायत निवारण में दरभंगा का राज्य में दूसरा स्थान : जिलाधिकारी लापरवाह लोक शिकायत प्राधिकारों पर होगी कारवाई

City Post Live - Desk

दरभंगा : लोक शिकायत निवारण में दरभंगा राज्य का दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जिसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आज अधिकारियों के साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपरोक्त जानकारी दी. समीक्षा के क्रम में उन्होंने सबसे पहले लोक शिकायत निवारण कार्यालय में प्राप्त पत्रों की निष्पादन की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने परिवाद के सुनवाई के क्रम में लोक प्राधिकारों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले लोक प्राधिकारों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनिक कारवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सात दिनों के निर्धारित समय बीत जाने के बावजूद शिकायतों के निष्पादन एवं लंबित रखने वाले मामले को प्राथमिकता देकर तत्काल निष्पादित करने का निर्देश दिया. वहीं भूमि विवाद से संबंधित मामले में अंचल अधिकारियों को उन्होंने आदेश दिया कि थानाध्यक्ष के साथ मिलकर प्रति सप्ताह बैठक कर सुनवाई करें एवं प्रतिवेदन भेजे. जिलाधिकारी ने कार्यक्रम मिशन 100 के तहत चलाये जा रहे शौचालय निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने भुगतान में तेजी लावें. जिलाधिकारी के बाद उपविकास आयुक्त कारी प्रसाद महतो ने प्रधानमंत्री आवास योजना, इंद्राआवास योजना और मनरेगा की अद्यतन की स्थिति की समीक्षा की. बैठक में उपविकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता विवेक रंजन, वरीय उपसमाहर्ता रविन्द्र कुमार दिवाकर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार के अलावे संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

Share This Article