लोकसभा चुनाव में जदयू से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा – सीपी ठाकुर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में पार्टी की अहम बैठक के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद सीपी ठाकुर ने कहा कि पिछले चुनाव की तरह बीजेपी इस बार भी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी| उन्होंने कहा चुनाव में बीजेपी जदयू और एलजेपी से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी| हालांकि उन्होंने ये नहीं कहा कि पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी| जदयू के एमएलसी प्रत्याशी को लेकर भी बीजेपी नेता ने कहा कि उनका चयन उस तरीके से नहीं हुआ जैसा होना चाहिये था लेकिन अगर वो निर्वाचित हुए हैं तो अब इस पर विवाद नहीं करना चाहिये| पूर्व केंद्रीय मंत्री ने रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के बारे में कहा कि हम चाहते हैं कि कुशवाहा हमारे साथ रहें लेकिन वो कब तक हमारे साथ रहेंगे यह कहा नहीं जा सकता|

Share This Article