लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ यात्रा पर भाकपा माले

City Post Live - Desk

दरभंगा : भाजपा भगाओ-बिहार बचाओ, लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ यात्रा आज दूसरे दिन भी जिला के विभिन्न प्रखंडों में निकाली गयी. इसी क्रम में बहादुरपुर प्रखंड के शोभन से जिला परिषद स्तरीय यात्रा का शुभारंभ किया गया. यात्रा का नेतृत्व भाकपा माले प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार, शिवन यादव, अमित पासवान, रोहित सिंह, कोमलकान्त यादव, कैलाश पासवान कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर पदयात्रा हायाघाट के पतोर, अकबरपुर गांव से निकाली गयी. जिसका नेतृत्व वरिष्ठ नेता आर.के सहनी, जंगी यादव, विश्वनाथ पासवान, संतोष यादव कर रहे थे. वहीं तीसरी यात्रा बहेड़ी प्रखंड के डाइंग गांव से निकाली गयी. जिसका नेतृत्व प्रखंड सचिव सत्यनारायण मुखिया, तेजू राम, सितालिया देवी कर रही थी. इसके अलावा चौथी यात्रा सिंहवाड़ा प्रखंड के बिरदीपुर गांव से निकाली गयी. जिसका नेतृत्व प्रखंड सचिव सुरेन्द्र पासवान, देवेन्द्र चौधरी कर रहे थे और पांचवी यात्रा बिरौल प्रखंड के बुआरी गांव से निकाली गयी. जिसका नेतृत्व बिन्दे सदा, बैद्यनाथ यादव, रामसेवक यादव, मोहन सदा, लक्ष्मी सदा, वकील सदा, मंटुन सदा, शोभित सदा, विनोद सदा, रमा सदा, गुजरी देवी आदि कर रहे थे. उक्त जानकारी भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने दी.

Share This Article