लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ को लेकर माले का कन्वेंशन

City Post Live - Desk

दरभांग : भाकपा माले की बहादुरपुर इकाई के तत्वावधान में फेकला स्वास्थ्य उप केन्द्र के प्रांगण में कन्वेंशन का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजपा भगाओं-बिहार बचाओं! लोकतंत्र बचाओं-देश बचाओं! को लेकर जनाधिकार पदयात्रा की विस्तृत कार्य योजना बनाई गई. कन्वेंशन की अध्यक्षता हरी पासवान, दामोदर पासवान, प्रवीण यादव, मकसुदन पंडित और रामवृक्ष राम के अध्यक्ष मंडल ने किया. इस मौके पर राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि देश में भाजपा के खिलाफ जनाक्रोश तीखा हो रहा है. जो लगातार हो रहे उप चुनाव में दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार की भाजपा-जदयू की सरकार की न्याय के साथ विकास की बड़ी बातें केवल जुमला साबित हुई है. कार्यक्रम में नागेन्द्र मांझी, जीवछ कामती, प्रसादी मंडल, आनंद देवी, गजेन्द्र शर्मा, कल्याण भारती आदि उपस्थित थे.

Share This Article