सिटी पोस्ट लाईव : बिहार में बढ़ रहे अपराधिक और गैंगरेप की बारदातों की घटनाओं को लेकर एकबार फिर से बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. वैसे तो तेजस्वी यादव अक्सर ट्वीट के माध्यम से सरकार को घेरते रहते हैं.इसबार उन्होंने कार्टून के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा है.कार्टून के जरिये बिहार में बढ़ते अपराधिक बारदातों को दिखाया गया है .
तेजस्वी एक कार्टून पोस्ट के साथ हुए लिखते हैं “बिहार में लूट,अपहरण, बलात्कार, रंगदारी, हत्या, डकैती, अपराध, भ्रष्टाचार चहुँओर कोहराम ही कोहराम..चीत्कार ही चीत्कार, चीख ही चीख……..हाहाकार ही हाहाकार, लहू लुहान हुआ बिहार, शिकारी है सरकार, बिहार का कलेजा छलनी कर दिए पलटीमार.”
गौरतलब है कि इसके पहले भी तेजस्वी ने एक कविता लिखकर और जंगल राज पर कार्टून बनाकर हमला किया था .उस ट्विट में भी तेजस्वी ने नीतीश कुमार के लिए पलटीमार शब्द का ही प्रयोग किया था.कार्टू में मोदी और नीतीश के जंगल राज को दिखाने की कोशिश की गई थी. है कि पिछले दो न से तेजस्वी दिल्ली में हैं,फिर भी उनका नीतीश कुमार पर ट्विट हमला किये जाने का सिलसिला जारी है.