लालू परिवार की कई बेनामी सम्पति आईटी के रडार पर.

City Post Live
थोड़ी देर में शादे में शामिल होने के लिए रांची से पटना के लिए प्रस्थान करेगें लालू यादव

सिटीपोस्टलाईव :लालू -राबड़ी परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं .लालू यादव अभी चारा घोटाले मामले में जेल में हैं वहीँ रेलवे होटल टेंडर मामले में राबड़ी देबी और उनके बेटे तेजस्वी के पीछे सीबीआई पड़ी है.आईटी सूत्रों के अनुसार उसके हाथ लालू परिवार की और दो दर्जन से ज्यादा बेनामी सम्पति की जानकारी लगी है.ये बेनामी संपतियां पटना,दिल्ली ,एनसीआर और गुरुग्राम  में हैं.आईटी सूत्रों के अनुसार ये करोड़ों बेनामी संपतियां ऐसे लोगों के नाम हैं ,जिनकी हैसियत लाख रुपये की भी नहीं है.

आईटी सूत्रों के अनुसार ईन साड़ी बेनामी सम्पतियों की पड़ताल जारी है .जांच पूरी होने के साथ ही और कई नए मामले दर्ज होंगें और ईन साड़ी बेनामी सम्पतियों को अटैच किया जायेगा.गौरतलब है कि आय्कार विभाग पहले से ही लालू यादव की बेटी मिसा भारती और दामाद शैलेश की सम्पति की जांच कर रही है. अबतक मिसा भारती और शैलेश की सैकड़ों करोड़ की सम्पति को आईटी द्वारा अटैच किया जा चूका है.

Share This Article