लालू को जल्द मिल सकती है जमानत!

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाला मामले सजा काट रहे लालू की जमानत याचिका को रांची हाई कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली है. हाई कोर्ट ने निचली अदालत से इससे संबंधित सारे रिकॉर्ड की मांग भी की है. बता दें कि सीबीआई कोट ने लालू प्रसाद को 14 साल की सजा सुनाई है और अभी उनकी सेहत ठीक नहीं होने की वजह से दिल्ली के एम्स अस्पताल में ईलाज चल रहा है. वहीं, 12 मई को लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी भी है, जिसमें लालू के शामिल होने की बात कही जा रही है. वैसे भी लालू प्रसाद यादव की तबियत खराब चल रही है. उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने दिल्ली के एम्स अस्पताल जाकर उनका हालचाल पूछा और कहा कि उनकी सेहत में कोई खास सुधार नहीं हुआ है.

Share This Article