लालू का ट्वीट, कहा – बाबा साहेब के विचारों से लैस है बहुजन समाज

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव :अंबेडकर जयंती के मौके पर राजधानी पटना में कई जगह विभीन्न समारोह का आयोजन किया गया| बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर ट्वीट कर कहा है कि बाबा साहब आपको कोटि-कोटि नमन| लालू ने लिखा है कि आपके विचारों के हथियारों से लैस बहुजन समाज का यह कारवां अब सत्ता और संसाधन में गैर बराबरी खत्म करने की निर्णायक लड़ाई को तैयार हैं. उसके बाद लिखा है| जय भीम, जय मंडल, जय बहुजन और जय हिंद| वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कौकब कादरी और सदानंद सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया| इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन्होंने अंबेडकर के लिए कुछ नहीं किया वो उनका नाम जप रहे हैं|

Share This Article