सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले का प्रमुख सदर अस्पताल इन दिनों एक्स रे तथा अल्ट्रासाउण्ड सेवा से महरूम है. जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बाताया जाता है कि की जिस इकाई को टेंडर दिया गया है, उसे राशि का भुगतान नहीं दिया जा रहा. आलम ये है कि मरीजों को एक्स-रे तथा अल्ट्रासाऊण्ड करवाने निजी केन्द्रों पर जाना पर रहा है.
बता दें पिछले 9 महीनों से सदर अस्पताल में ये सेवायें ठप हैं. आउटसोर्सिंग से सेवायें देने वाली कम्पनी का कहना है कि उनलोगों का वर्ष 2013 से ही भुगतान नहीं हुआ है. इतना ही नहीं सिर्फ सासाराम सदर अस्पताल मे 22 लाख बकाया है. जिसमें मात्र 3 लाख का ही अबतक भुगतान किया गया है. वहीं सदर अस्पताल के मरीजों का कहना है कि अस्पताल से बाहर जा कर एक्स-रे कराना काफी महंगा पड़ता है. अस्पताल प्रशासन के इस लचर रवैये से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. लेकिन इस पर न अस्पताल और न स्वास्थ्य विभाग ध्यान देने को राजी है.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट