यूपी में विधान परिषद के चुनाव में अखिलेश-मायावती की जोड़ी

City Post Live - Desk

यूपी में विधान परिषद के चुनाव का शंखनाद हो चुका है और इसके साथ ही एक और मुकाबले में सपा-बसपा की जोड़ी मिलकर मैदान में उतरेगी। गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर ने विधान परिषद के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। नामांकन के समय बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद थे। सतीश चंद्र मिश्रा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि सपा-बसपा के सहयोग से भीमराव अंबेडकर की जीत होगी। आपको बता दें कि यूपी के पूर्व सीएम अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि सपा विधान परिषद चुनाव में बसपा उम्मीदवार का समर्थन करेगी। सपा ने बसपा को एक सीट पर समर्थन देने का फैसला किया था। सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने गुरुवार को बताया कि पार्टी विधान परिषद चुनाव में दो सीटों के बजाय एक ही सीट पर उम्मीदवार खड़ा करेगी और दूसरी सीट पर बसपा का समर्थन करेगी। इससे पहले फूलपुर उपचुनाव में दोनों पार्टियों ने जिस तरह से साथ मिलकर बीजेपी को हराया है, उससे दोनों ही पार्टियों के हौसले काफी बुलंद हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ही पार्टियां साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।

Share This Article