युवा संकल्प सम्मेलन की तैयारी को लेकर युवा जदयू की बैठक

City Post Live - Desk

दरभंगा : बिहार प्रदेश युवा जदयू ने सम्पूर्ण क्रांति दिवस एवं पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून 2018 को पटना के बापू सभागार में युवा संकल्प सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया है. इस आलोक में दरभंगा जिला स्तरीय संगठन द्वारा सुशीला विवाह भवन में अध्यक्ष डॉ. मंजुर आलम राईन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया. इस मौके पर नव-नियुक्त अध्यक्ष शिव नंदन सिंह, प्रदेश सचिव रहमत अली, अमिताभ राय बिट्टु, मनोज दास, नव-नियुक्त नगर अध्यक्ष नवनीत सिंह उर्फ बिजली सिंह का स्वागत किया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने घोषणा की कि जिले के प्रत्येक पंचायत से दो कार्यकर्ता कार्यक्रम में भाग लेंगे और सभी प्रखंडों में बैठकों का आयोजन किया जाएगा. बैठक को एजाज अखतर खां रूमी, दीपक सिन्हा, राजेश यादव, प्रभात झा, मो. सरफराज, मो. शहनवाज, अनवारूल हक, जाकिर हुसैन, गौरव राय, महावीर मुखिया, मो. शोएब, सिकंदर सिंह, शाहिल अब्बासी, धीरज राय, हसीम खां, राजा राम झा, गणेश मुखिया, गणेश प्रसाद, रामशंकर सिंह, किशोर कुमार गुप्ता, जितेन्द्र कुमार सिंह, राजू पासवान, घनश्याम राय आदि उपस्थित थे.

Share This Article