सिटी पोस्ट लाइव : भाजपा के असंतुष्ट नेता यशवंत सिन्हा की अगुवाई में गैर-भाजपा दलों का अधिवेशन शुरू हो चूका है. यशवंत सिन्हा ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि आज से मैं भाजपा का साथ छोड़ता हूँ. उन्होंने कहा कि वैसे तो मैंने चार साल पहले ही मैं सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया था. ऐसे में लोग समझें की मै मर गया हूँ, लेकिन जब देशहित की बात आयेगी तो मै सदैब खड़ा दिखूंगा. भाजपा का साथ मेरे लिए अब कोई मायने नहीं रखता.उन्होंने कहा कि देश के लिए ही आज मैंने इस राष्ट्र मंच का निर्माण किया है और ये मंच राजनितिक मंच नहीं है. उन्होंने कहा कि देश की हालत ठीक नहीं है. केंद्र सरकार की नीतियां देश के लिए हानिकारक है. जिसका हम सभी विरोध करते हैं. उन्होंने कहा की केंद्र सिर्फ और सिर्फ अपने बारे में सोंचती है, उन्हें देश की जनता से कोई लगाव नहीं है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सद का बजट सत्र इतना छोटा कभी नहीं रहा है लेकिन भारत सरकार ने नियोजित ढंग से संसद को नहीं चलने दिया. गुजरात चुनाव के कारण सत्र को छोटा कर दिया गया. सत्र नहीं चलने से सरकार बहुत खुश थी. केंद्र अपने आप को बचाने के लिए और अविश्वास प्रस्ताव के कारण सदन नहीं चलने दिया.
पेश है वरिष्ट पत्रकार श्रीकांत प्रत्युश की रिपोर्ट
बता दें इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अहम भूमिका निभा रहे हैं. कार्यक्रम में विपक्षी दल के कई नेता जिनमें भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह एवं आशुतोष, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, राजद के तेजस्वी यादव, जदयू के उदय नारायण चौधरी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के कई नेता भी मौजूद हैं. इतना ही नहीं देशभर के प्रमुख दलों के नेता एवं प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. इस अधिवेशन का सीधा नाता आगामी लोकसभा चुनाव से है. ताकि भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में रोका जा सके.
Comments are closed.