आज है गाँधी मैदान में मुस्लिम संगठनों की महारैली.

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव : तीन तलाक जैसी प्रथा पर रोक लग जाने के बाद नाराज मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है. इस्लाम समुदाय के बड़े संगठन आज  पटना में बड़ी रैली के आयोजन कर रहे हैं .इस रैली में  करीब तीन लाख मुस्लिमों के इकट्ठे होने की संभावना है. संगठन गांधी मैदान दीन बचाओ, देश बचाओ नाम से रैली का आयोजन करेगी. शायद ये देश में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब इतनी तादाद में मुस्लिम समुदाय सड़क पर उतरेगी. यह रैली न सिर्फ मुस्लिम समुदाय देश बल्कि भाजपा के खिलाफ करने जा रही है. कई मौलवी और समुदायों ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया है कि मुसलमान और देश बीजेपी के इस शासनकल में सुरक्षित नहीं है. एआईएमपीएलबी के महासचिव मौलानी वली रहमानी ने कहा कि हमने चार साल इंतजार किया, यह सोचकर कि बीजेपी संविधान के तहत देश चलाना सीख लेगी. हमारे पर्सनल लॉ पर हमला हो रहा है. हमें अपने देशवासियों को बताना पड़ रहा है कि देश के साथ-साथ इस्लाम पर भी खतरा है. वहीं इमारत शरीया के जनरल सेक्रेटरी मौलाना अनिसुर रहमान कासमी का कहना है कि इस रैली के पीछे किसी विपक्षी पार्टी का हाथ नहीं है. हां, विपक्ष के नेता इस रैली में मौजूद हो सकते हैं, लेकिन अब समय है कि हम बोलेंगे और राजनीतिक पार्टी के नेता सुनेंगे.

 

Share This Article