मुजफ्फरपुर के RDS कॉलेज में मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव – बिहार की सियासत की धुरी बन चुके बोचहां विधानसभा उप चुनाव के मतों की गिनती जारी है। जैसे-जैसे राउंड की गिनती बढ़ती जा रही है RJD अपनी बढ़त को मजबूत करती जा रही है। 18वें राउंड में 25,338 वोटों से आगे हो गई है। पार्टी को अब तक 49.33% वोट मिला है, जो उनके पिता दिवंगत मुसाफिर पासवान के वोट से करीब 7 फीसदी अधिक है। दिवगंत पासवान को 2020 विधानसभा चुनाव में 42.6% वोट मिला था।

 

खास बात है कि भूमिहार बहुल इलाकों में BJP को बड़ा झटका लगा है। समाज ने RJD को वोट दे दिया है। वहीं, मल्लाहों ने भी मुकेश सहनी के अपमान का बदला ले लिया है। RJD सिर्फ पहले राउंड में ही पीछे रही, उसके बाद उसकी बढ़त कम नहीं हुई है।

 

BJP की बेबी कुमारी को 34,244 और RJD के अमर पासवान को 59,582 वोट मिले हैं। वहीं, VIP की गीता कुमारी को 19,611 वोट मिले हैं। चुनाव में वैसे तो भाजपा की बेबी कुमारी, राजद के अमर पासवान और वीआईपी की गीता कुमारी समेत 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है, लेकिन रिजल्ट पर पार्टियों के साथ दिग्गजों की निगाहें भी टिकीं हैं।काउंटिंग स्थल पर पहुंचे RJD प्रत्याशी अमर पासवान ने अपनी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा के वोटर ने मुझे वोट दिया है। उन्होंने मुझे सम्मान दिया है। मुझे पूरा भरोसा है कि जीत हमारी होगी। मार्जिन जितना भी हो, मगर चुनाव हम जीत रहे हैं.

 

मुजफ्फरपुर के RDS कॉलेज में मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। इसके लिए RDS कॉलेज के मेन गेट, RBTS कॉलेज मोड़, इसके पिछले गेट, रामदयालु समेत अन्य जगहों पर ड्रॉप गेट भी बनाए गए हैं। यहां एक पदाधिकारी के साथ चार जवान की तैनाती की गई है। भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। बिना जांच के किसी भी गाड़ी की एंट्री नहीं दी जा रही है। साथ ही वैध प्रमाण पत्र के साथ ही काउंटिंग स्थल के अंदर भेजा जा रहा है।

मुजफ्फरपुर के RDS कॉलेज में मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। इसके लिए RDS कॉलेज के मेन गेट, RBTS कॉलेज मोड़, इसके पिछले गेट, रामदयालु समेत अन्य जगहों पर ड्रॉप गेट भी बनाए गए हैं। यहां एक पदाधिकारी के साथ चार जवान की तैनाती की गई है। भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। बिना जांच के किसी भी गाड़ी की एंट्री नहीं दी जा रही है। साथ ही वैध प्रमाण पत्र के साथ ही काउंटिंग स्थल के अंदर भेजा जा रहा है।

समूचे काउंटिंग स्थल पर CCTV से नजर रखा जा रहा है। हर घंटे सीनियर ऑफिसर इसका जायजा लेंगे। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर कंट्रोल रूम से फौरन सम्बन्धित अधिकारियों को सूचित करेंगे। ताकि विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके।मेन गेट पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। सभी आने-जाने वालों की वीडियोग्राफी की जा रही है। यहां एक पदाधिकारी और पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गई है। मेन गेट के बाहर भीड़ लगाने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही सभी थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में गश्त लगाते रहेंगे।

12 अप्रैल को बोचहां विधानसभा का उपचुनाव सम्पन्न हुआ था। इसमें 59.8% लोगों ने मतदान किया था। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2,90764 थी। 385 बूथों पर मतदान हुआ था। कुल 13 उम्मीदवार मैदान में खड़े हैं। मुकाबला मुख्य रूप से BJP, RJD और VIP के बीच माना जा रहा है।

 

तय होगी सहनी की सियासी जमीन

दरअसल, तत्कालीन विधायक मुसाफिर पासवान के निधन से खाली हुई इस सीट पर हुए उप चुनाव में भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर है तो नतीजे से वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की सियासी जमीन भी तय होगी। वहीं, पिछले पांच दशक से बोचहां की राजनीति के केंद्र में रहे पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी गीता कुमारी का भी राजनीतिक भविष्य तय होगा। पूर्व मंत्री इस बार खुद तो मैदान में नहीं हैं, लेकिन उनकी इच्छा अपनी बेटी को विरासत सौंपना है। वहीं, राजद के लिए इस चुनाव में खोने के लिए कुछ खास नहीं है लेकिन पार्टी जीत हासिल करती है तो लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में विपक्ष की भावी सियासत की दिशा तय हो सकती है।

Share This Article